
अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। बिहार में कई सालों से नीतीश सरकार ने शराबबंदी लागू की है। इसके बावजूद पियक्कड़ इस बुरी आदत से बाहर नहीं आ सके हैं। लेकिन पुलिस अधिकारी इस तरह के मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। एक मामला रोहतास जिले इंद्रपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां का एक युवक शराब पीकर गांव के चौक पर हंगामा कर रहा था। इसकी जानकारी जब स्थानीय थाना प्रभारी को हुई तो पुलिस ने तुरंहत कार्रवाई की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पुलिस सूत्रों के अनुसार, इंद्रपूरी थाना क्षेत्र के गोड़ैला गांव में शराब के नशे में धूत एक युवक चौक पर हंगामा कर रहा था। जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने बताया कि गोडेला गांव का रहने वाला अमित दुबे शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने संबंधित थाने को दी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस बल वहां पहुंची और हंगामा कर रहे युवक को हिरासत में लिया। जिसके बाद मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।