अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के एसपी आशीष भारती ने अपराध नियंत्रण पर काबू पाने के लिए नए पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति शुरू कर दी है। एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नोखा के थाना अध्यक्ष के पद पर कृपाल जी की पोस्टिंग की गई है। इससे पहले वे भानस ओपी के एसएचओ के तौर पर पदस्थापित थे। जबकि नोखा अंचल पुलिस निरीक्षक के तौर पर जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी स्थित क्राइम कंट्रोल मॉनिटरिंग यूनिट में तैनात पुलिस निरीक्षक उदय बहादुर को नियुक्ति हुई है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्षों को लगातार सतर्क रहने और आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने यह भी बताया कि वो लगातार जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसके अलावा अपराध नियंत्रण और अवैध शराब बंदी को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
क्राइम कंट्रोल पर जिला पुलिस है फोकस
रोहतास जिले में एसपी के तौर पर नियुक्त होने के बाद आशीष भारती लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी संबंधित थाना क्षेत्रों में रात के समय भी पैदल मार्च कर रहे हैं।