विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के रेफरल हॉस्पिटल कैम्पस में कोविंड-19 शिविर की शुरुआत शनिवार को हुई। शिविर का उद्घाटन बीडीओ अनुराग आदित्य व चिकित्सा प्रभारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान बीडीओ ने कोरोना संकट के कारण हुई परेशानियों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरा विश्व परेशान रहा। लेकिन अब इस लड़ाई के लिए वैक्सीन तैयार हो चुका है। जिसके लिए हॉस्पिटल को पूरी तरह तैयार किया गया है।
बता दें कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह वैक्सीन लेना है। उसके बाद अन्य लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि 150 स्वास्थ्यकर्मियों व आंगनवाड़ी सेविकावैक्सीन दी गयी। इसकी शुरुआत बलभद्रपुर की सेविका अनीता देवी से हुई। इस दौरान बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम सिंह, गणेश प्रसाद, जयंत कुमार, शिवकुमार, उज्जवल दूबे, दीपक चौबे मौजूद थे।