अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शनिवार को जिला के प्रथम दौरा के अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने आयरकोठा बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्ष के लिए सराहना की और कहा कि उनके मान सम्मान में किसी भी तरह की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिन्हा के निर्देश पर पार्टी में विशेष सेल का गठन प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर पर होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर किसी भी तरह के अनदेखी की शिकायत पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व से कर सकते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर पर 20 सूत्री कमेटी का गठन शीघ्र ही होने जा रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सीएम नीतीश का हाथ मजबूत करने की अपील की। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को बुके और माला देकर स्वागत किया। इस दौरान हरेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, सरोज कुमार, संजय सिंह, बसंत राय, दीपक मेहता, रिंकू मेहता, अशोक चंद्रवंशी, राहुल सिंह, जयप्रकाश सिंह, एजाज, अखिलेश कुमार, मुन्ना कुमार, रवि मेहता, अख्तर, रामेश्वर राम, भानु सिंह, किशन सिंह, श्रीनिवास राम, लुलु सिंह, अमरजीत कुमार, राजगिरी यादव, संतोष यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता मौजूद थे।