तिलौथू (रोहतास)। डेहरी-रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की रात एक पिकअप वैन एवं स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायल रोहतास थाना के चितौली गांव के रहने वाले हैं। इनका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है। इस घटना के बाद पिकअप वैन व स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सड़क दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो तिलौथू की ओर से रोहतास की ओर जबकि पिकअप वैन रोहतास से तिलौथू की ओर आ रही थी इसी बीच एनएच दो सी पर भदसा गांव के समीप दोनों वाहनों के चालक वाहन से अपना संतुलन खो बैठे। इसी दौरान दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों से सहयोग से सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्कार्पियो पर सवार रोहतास थाना के चितौली गांव के रहने वाले थे। जिनका नाम अर्जुन यादव, मन्नू राम ,रोशन कुमार ,पुरुषोत्तम कुमार, रामायण सिंह ,अविनाश कुमार, सूर्यकांत सिंह है। डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत गंभीर बताई है।
पिकअल चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप
घायलों का कहना है कि पिकअप का चालक काफी लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में पिकअप चालक और वाहन मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।