विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में कई वाहनों की जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सात बाइक सवारों से 7 हजार रुपए बतौर जुर्माना राशि वसूली गई है। इसकी जानकारी नौहट्टा थाने के एसएचओ संजय कुमार वर्मा ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस आम लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरुक करना चाह रही है। इस दौरान बाइक चेकिंग की गई और लोगों से जुर्माने की वसुली भी हुई। एचएचओ ने बताया कि ज्यादातर वाहनों के कागजात सही मिले। इस दौरान स्थानीय थाने के महेंद्र उरांव, राकेश सिंह के अलावा सैप के जवान भी मौजूद थे।