विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय में सड़क सुरक्षा महिने के मौके पर पुलिसकर्मी जागरुकता अभियान चला रहे है। इस दौरान आम लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के महत्व को बताया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को यहां मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व स्थानीय थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने किया । इस मैराथन दौड़ का आयोजन नौहट्टा थाना चौक से टीपा गांव तक हुआ। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने यातायात के नियमों के पालन करने के महत्व और अनिवार्यता पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सड़कों पर ज्यादातर बाइक दुर्घटनाओं का कारण हेलमेट का प्रयोग नहीं करना है। बाइक चलाने वालों में कम उम्र के बच्चे हैं जो किसी भी नियम की परवाह नहीं करते।
”देर भली लेकिन सावधानी है जरुरी”
थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि आपको गंतव्य में पहुंचने में भले ही थोड़ी देर हो जाए। लेकिन सड़क पर यात्रा करने के दौरान यातायात के जरुरी नियमों का पालन जरूर करें। उन्होंने वाहन के पूरे कागजात के अलावा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने और जुता पहन कर बाइक चलाने की बात कही। इस दौरान बीडीओ अनुराग आदित्य, श्रीराम सिंह, पवन कुमार सिंह महेंद उरांव, छन्नेलाल, राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में राजनतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।