आज यानी सोमवार को जिले के डालमियानगर स्थित बालिका उच्च विद्यालय डालमियानगर मे नकल के आरोप दो परीक्षार्थी को निष्कासित किए जाने की जानकारी मिली। जिन्हें स्थानीय थानों को सौंप दिया गया। इसके अलावा जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी में बीएमपी पुलिस केंद्र से एसपी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली सह जागरूकता अभियान निकाला गया जो डेहरी शहर से मार्च करते हुए सासाराम तक गया। एसपी आशीष भारती ने इसकी शुरुआत करते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश जिलेवासियों को देने का प्रयास किया। बाइक रैली को पुलिस केंद्र से सार्जेन्ट मेजर रामाकांत प्रसाद ने झंडी दिखाकर रवाना किया। एक और महत्वपूर्ण बालू खनन से संबंधित है। रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कमरन गंज गांव किनारे सोन नदी के तट पर ट्रैक्टर संचालकों द्वारा अवैध रूप से जमा किए गए बालू को पुलिस द्वारा सोन नदी एवं गड्ढों में डालकर सोमवार को इस रास्ते को पुलिसकर्मियों ने पोकलेन से काट दिया है। अवैध बालू खनन के खिलाफ विभाग और पुलिस का अभियान जारी है। इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण खबर रोहतास पुलिस से संबंधित है। एसपी ने डेहरी के मुफस्सिल थाने के निर्माण के स्थल का निरिक्षण किया है। डेहरी मुफस्सिल थाना पहलेजा में खुलने जा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में अपराध नियंत्रण करना है।
जानिए केंद्रीय बजट पर क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया
अब बात करते हैं बजट पर आम लोगों और राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया पर। बजट के पेश होने के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा है कि यह आम लोगों की आकाक्षा को पूरा करने वाला बजट है। जबकि वाम दलों और आरजेडी के नेताओं ने इस बजट को कॉर्पोरेट का पक्षधर करार दिया है। लोकसभा में पेश किये गये बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते एनडीए नेताओं ने कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को फायदा मिलेगा और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। डेहरी चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यछ बब्ल कश्यपने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता सत्यनारायण सिंह और रिंकु सोनी ने हर वर्ग के हितों का ध्यान रखने वाली बातों को सरकार द्वारा इसमें शामिल होने की बात कही है। जबकि जेडीयू नेता निर्मल कुशवाहा ने कहा है कि इससे सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सकेगा।
अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ हुई कार्रवाई
एक औऱ महत्वपूर्ण खबर अवैध रूप से डंप किए गए बालू से संबंधित है। खबर डेहरी से मिली है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध तरीके से खनन के उपरांत डंपिंग किए बालू को वाहनों पर लोड किया जा रहा था। इसी दौरान डेहरी के पास कोयला डिपो में छापेमारी कर चार ट्रक और दो ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए डेहरी थाना लाया गया है।
कोरोना वैक्सीनेशन है जारी
अब जानते हैं जिले के सुदुरवर्ती नौहट्टा प्रखंड का हाल चाल। नौहट्टा के रेफरल हॉस्पिटल में कोविड 19 टीकाकरण की दूसरे दिन शुरुआत अस्पताल प्रभारी डॉ मुकेश कुमार को टीका लगाकर किया गया। सोमवार को 153 लोगो को टिका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है । जबकि नासरीगंज में पीएचसी सह रेफरल हॉस्पिटल में कोविड-19 के टीकाकरण की शुरुआत हुई है। जिसका बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने उद्घाटन किया है।
नए रुप में दिखेगा दावथ प्रखंड कार्यालय, बीडीओ की हो रही सराहना
अगली खबर दावथ से। दावथ के लोगों को जल्द ही उनका प्रखंड कार्यालय अब नए रूप में दिखेगा। इसका जीर्णोधार करने का काम शुरू होने चुका है। बारिश के समय जल जमाव और किचड़ से भरा रास्ता लोगों को देखने को नहीं मिलेगा। वहीं टूटी खिड़कियां और कबाड़ जैसा दिखने वाला कागजों से भरा आलमीरा बीते दिनों की बात होने जा रही है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए नए बीडीओ के संकल्प को सराहा है।
रोहतास की जिप सदस्य ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
एक अन्य महत्वपूर्ण खबर रोहतास प्रखंड से मिली है। यहां नावाडीह पंचायत अंतर्गत थुम्हा गांव के जिला परिषद सदस्य रोहतास द्वारा अनुशंसित नावाडीह पंचायत में रोहतास नौहट्टा पीडब्ल्यूडी रोड से थुम्हा काली स्थान तक पीसीसी सड़क का निर्माण का शिलान्यास जिला परिषद आरती गुप्ता के द्वारा फीता काट कर किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिला परिषद रोहतास द्वारा अनुशंसित (वर्ष 2020-21) इस सड़क की प्राक्कलित राशि 5664652 रुपये की लागत से बननी है। वही रोहतास जिला परिषद आरती गुप्ता के द्वारा इस सड़क का जीर्णोद्धार हेतु शिलान्यास करने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के नारायणपुर गांव में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने किया। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष ने कहा की आगामी 12 एवं 13 फरवरी को बडीहां में आयोजित हहोने वाले दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम से कम 50 कार्यकर्ताओं का रहना अनिवार्य है।
साख समितियों के चुनाव के लिए नामांकन जारी
कोचस प्रखंड में कोचस ,लहेरी एवं नरवर सहित तीन साख समितियों के होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के दुसरे दिन दो शाख समितियों में अध्यक्ष पद के लिए अभी तक एक एक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है। जबकि कोचस शाख समिति के लिए सोमवार तक अध्यक्ष पद के लिए एक भी उम्मीदवार नामांकन दर्ज नहीं करा पाए हैं। बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि लहेरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार सिंह के अलावे नरवर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए लाल साहेब सिंह द्वारा नामांकन दर्ज कराया गया है।ज बकि कोचस पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवार नामांकन दर्ज नहीं करा पाए हैं । वहीं लहेरी में सदस्य पद के लिए 6 नरवर में 5 एवं कोचस में सदस्य पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है। बीडीओ ने बताया कि 2 फरवरी तक नामांकन होगा। जबकि 3 एवं 4 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच होगी। वहीं 6 फरवरी को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद 15 फरवरी को मतदान होगा।
राजपुर प्रखंड में भी हुआ नामांकन
राजपुर प्रखंड से नामांकन से संबंधित खबर मिली है। यहां नामांकन के दूसरे दिन पांच लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए और चार लोगों सदस्य के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। स्थानीय बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सौरभ आलोक ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मंगरवलिया पैक्स से सुशीला देवी, सुरेश राय,ओमकार तिवारी ने नामांकन किया है। जबकि बरना पैक्स से आयुष राज व संगिता देवी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।
शादी करने का झांसा देकर शारीरीक संबंध बनाना पड़ा महंगा
राजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक इलियास अंसारी को शादी का झांसा देखर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना काफी महंगा पड़ गया। आरोपी को राजपुर थाने की पुलिस ने अकोढ़ीगोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भक्तों ने भगवान जगन्नाथ को कराया पूरे नगर का भ्रमण
रोहतास जिले के राजपुर प्रखंड में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल रहा है। इस दौरान श्रद्धालु और भक्तों की भीड़ उमडड़ पड़ी है। अमरपुर गांव में भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान जगरनाथ की मूर्ति को साधु संतों औऱ भक्तों ने नगर भ्रमण कराया। भक्तों ने भगवान के स्वागत के लिए पूरी तैयारी भी कर रखी थी। इस दौरान गांव के रास्तों की सफाई की गई थी।
कोचस में सड़क दुर्घटना में लोग हुए घायल
कोचस थाना क्षेत्र के सासाराम चौसा पथ पर सोमवार को दो अलग अलग घटनाओं में महिला सहित दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
रिपोर्ट: विनय कुमार पाठक, विजय कुमार पाठक, राम अवतार चौधरी, अवनीश मेहरा