
विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता। नौहट्टा के थाना चौक पर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों के कागज की जांच की गई। पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले एक व्यक्ति से पांच हजार रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई है। इसकी जानकारी एचएचओ संजय कुमार वर्मा ने दी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्थानीय थाने के एएसआई महेंद्र उरांव और पवन सिंह के अलावा पुलिस बल मौजूद था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर के रिटार्यड होने पर कार्यक्रम का आय़ोजन
नौहट्टा के ऑपरेटिव बैंक के ब्रांच मैनेजर अजय कुमार पांडे के रिटायर्ड होने पर बैंक कर्मियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने बधाई दी। परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल में हुए कार्यों के लिए बैंककर्मी की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, संदीप मेहता के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बैंककर्मी मौजूद थे।

आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन
नौहट्टा के दारानगर में कुशल युवा केंद्र में आईटीआई के ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ। इस दौरान वहां पुलिस बल भी मौजूद रहा। केंद्राधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि कुल 34 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं।