डेहरी ऑन सोन। डेहरी बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे के साथ राम भक्तों ने तृत्व में इंद्रपुरी क्षेत्र के नावाडीह गांव सहित कई गांवों में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की सहयोग राशि के लिए ग्रामीणों को कूपन स्टीकर एवं परिचय का वितरण किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में करीब ढाई एकड़ भूमि में 161 फुट की ऊंचाई में बन रहे रामलला का मंदिर ऐतिहासिक मंदिर होगा जिसके लिए राम भक्तों ने 492 बरस तक संघर्ष किया तथा अनेकों बलिदान दिए। ग्रामीणों से राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान पंचायत के सरपंच संजय सिंह, श्रीकांत मिश्रा जीवन सिंह लालबाबू मिश्रा शंकर सिंह सुनील मिश्रा जा मोहन सिंह भाजपा आईटी सेल के प्रखंड संयोजक अभिषेक कुमार पांडे बूथ अध्यक्ष मंटू पांडे सेवानिवृत्त कर्मी राम प्रसाद नीतू पांडे सहित कई लोग शामिल थे।