रोहतास डीएम ने लिया कोरोना टीका, कहा- टूटना चाहिए लोगों का भ्रम
रोहतास जिले में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शनिवार को शुरू हुआ. इस दौरान सबसे पहले रोहतास जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने टीका लिया. डीएम के अलावा वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कोरोना के खिलाफ चल रहे इस जंग में साथ देने के लिए वैक्सीनेशन कराया. डीएम ने आम लोगों से टीकाकरण में भाग लेने की अपील की है. बता दें कि रोहतास जिले में पहले चरण में 9 हजार से ज्यादा लोगों को यह टीका लगा है.
सासाराम में कुख्यात अपराधी ने की अपने चाचा की हत्या, भीड़ ने ले ली हत्यारे की जान
रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लश्करीगंज में कुख्यात अपराधी माधव दुबे व उसके चाचा की मौत होने की जानकारी मिली है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. पुलिस इस घटना के बाद से ही वहां कैंप कर रही है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पुलिस ने 6 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया है. दैनिक हिन्दूस्तान की एक खबर के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी है कि भूमि विवाद व पुरोहिताई को लेकर इनके बीच विवाद था. इसी मामले में आपसी कचल के बाद गोलीबारी हुई. जिसकी जानकारी मिलने के बाद इस कुख्यात अरराधी को लोगों ने पीट पीटकर मार डाला. जबकि गोलीबारी में घायल गोपाल दूबे की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि माधव दूबे पहले से भी कई गंभीर मामलों में आरोपी रहा है.
कमजोर वर्ग से संबंधित मामले को लेकर डीआईजी ऑफिस में हुई समीक्षा बैठक, वरीय पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद
शाहाबाद डीआईजी ऑफिस में शनिवार को एडीडी कमजोर वर्ग सीआईडी अनिल किशोर यादव ने रेंज के चारों जिलों के एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने एससी एसटी मामले, महिला अपराध, किशोरो के शारिरिक शोषण से जुड़े मामलों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को मामले के निपटारे के संबंध में जरुरी निर्देश दिए. इस बैठक में डीआईजी पी कन्नन, रोहतास एसपी आशीष भारती, बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह, भोजपुर एसपी हर किशोर राय, कैमूर एएसपी अनंत राय, डीएसपी अशोक कुमार सिंह,रोहतास हेडक्वार्टर डीएसपी बूंदी मांझी,बक्सर हेडक्वार्टर डीएसपी इम्तियाज अहमद आदि मौजूद थे।
60 केंद्रों पर शांतिपूर्ण चली इंटर बोर्ड की परीक्षा
रोहतास जिले में एक फरवरी से इंटर बोर्ड एग्जाम चल रहा है। 60 केंद्रों पर शनिवार को भी शांति और कचादार के बिना किसी शिकायत के यह पूरी हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी शनिवार को एग्जाम के दौरान 26828 परीक्षार्थी उपस्थित थे। वहीं किसी को भी पूरे जिले में कचादार के आरोप में निष्काषित नहीं किया गया है। वरीय पुलिस औऱ प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों में जाकर मुआयना भी किया।
भारत बंद को लेकर पूरे जिले में किसान खेत मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन, जानिए अपडेट
किसान बिल के खिलाफ वामपंथी संगठनों का पूरे देश में प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में रोहतास जिले के कई हिस्समों में अखिल भारतीय कितान खेत मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के जनविरोधी कार्यों के खिलाफ आम लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया. केंद्र सरकार पर संगठन के कार्यकर्ता दमनकारी और लोकतंत्र के खिलाफ नीति अपनाने का आरोप लगा रहे हैं. रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम, बिक्रमगंज, काराकाट, नासरीगंज, करगहर, रोहतास औऱ नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय में भी प्रदर्शन का आयोजन हुआ. रोहतास प्रखंड में प्रदर्शन के कारण डेहरी-रोहतास सड़क मार्ग पर दो तीन घंटों तक यातायात बाधित रहा.
दरिहट से लापता दो सगी बहनों का शव सोन नहर से बरामद
रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र से जीन पहले तापला दो सही बहनों का शव सोन नहर से बरामद हुआ है. इसकी जानकारी मिलने के बाद टंडवा गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. इस संबंध ने बताया कि ये दोनों बहने आयरकोठा बाजार सामान खरीदने गई थी. लेकिन घर वापस नहीं पहुंची थी. इस संबंध में लड़की के पिता ने दरिहट थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. दोनों लड़कियां नाबालिक बताई जा रही हैं. इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी में तीन लड़को पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.
पुरानी गेमल पुल को तोड़ नीचे गिरा ट्रक, खलासी की मौत
औरंगाबाद और डेहरी के बीच एनएच पर स्थित गेमन पुल से शनिवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल तोड़ सीधे नदीं में जा गिरा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना में सह चालक की मौत हो गई है. जबकि चालक का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में जारी है. जिला पुलिस मुख्यालय स्थित एससी एसटी थाने ने सासाराम के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सासाराम के दलेलगंज के रहने वाला चंदन महतो कांड संख्या 18/ 21 के नामजद होने के बावजूद फरार था.
डेहरी शहर में चल रहे हुक्का बार पर लगी पुलिस की नजर
डेहरी शहर के एनीकट इलाके में चल रहे एक अवैध हुक्का बार को पुलिस ने शनिवार को बंद करा दिया है. भारी पुलिस बल को देख कई नाबालिग और युवा वहां से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, एसपी के निर्देश पर इसके खिलाफ कार्रवाई हुई है.
रोहतास जिले के जमुहार के नारायण नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
रक्तदान के लिए आम लोगों को जागरुक करने के लिए जमुहार के नारायण नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने जागरूकता रैली का आयोजन किया. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के पहले साल के छात्रों की स्वागत के लिए व्हाइट कोर्ट सिरोमनी आयोजित हुई. इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, वीसी मोहनलाल वर्मा, सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण मौजूद थे.
आदिवासी बच्चों को उचित शिक्षा देने के लिए छेदी पासवान ने संसद में किया सवाल
रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी पर बसे गांवो में आदिवासी बच्चों के शिक्षा के लिए लोकसभा में सांसद छेदी पासवान ने सवाल उठाया है. उन्होंने शुक्रवार को नौहट्टा प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर बसे रेहल गांव में आदिवासी समाज के वंचित बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने के बाबत संबंधित मंत्री से सवाल भी किया. छेदी पासवान ने मीडिया से बताया कि पिछले साल इसी मुद्दे पर उन्होंने देश के मानव संसाधन विकास मंत्री को आवेदन भी दिया था. फिलहाल नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त रोहतास जिले के सुदुरवर्ती इलाके के आदिवासी बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इसकी पहल सांसद लगातार कर रहे हैं
अगली महत्वपूर्ण खबर कोचस से. कोचस में नगर पंचायत गठन का 6 साल पूरा हो चुका है. लेकिन विकास संबंधित कार्यों के पूरा नहीं होने से आम लोग नाराज है. इसके साथ ही होल्डिंग टैक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू होने से उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है. मीडिया में आई खबरों के अनुसार, यहां होल्डिंग टैक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन सड़को का सही तरीके से निर्माण नहीं हुआ है. इसके अलावा नाली गली की समस्या से लोगों को अब तक छूटकारा नहीं मिला है. इस कारण लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. यहां की एक और महत्वपूर्ण खबर उपस्वास्थय केंद्र के उद्घाटन की है. प्रखंड के रेडिया पंचायत अन्तर्गत रेडि़या गांव में शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केंद का विधिवत उद्घाटन हुआ है. कोचस में श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के प्रवचन का भी कार्यक्रम चल रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
बकरी चराने को लेकर महिला के साथ हुई मारपीट
इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भटौली गांव में बकरी चराने को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में शनिवार को आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. इसके अलावा दो आरोपियों को जेल भेजा गया है.रोहतास जिले के दावथ थाने में बिना चलान के बालू लदे दो ट्रकों के मालिकों और वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इस संबंध में आदित्य मल्टी कंपनी ने संबंधित थाने में आवेदन दिया है. करगहर के पीएचसी में बंध्याकरण मे एक महिला की मौत के मामले में शनिवार को चिकित्सक एवं नर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. प्राथमिकी मृतका के पति ने दर्ज कराया है.
सालों के चल रहे जमीन विवाद को सीओ और राजपुर थानाध्यक्ष ने सुलझाया
रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में कई सालों से दो पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इस मामले को सीओ औ थाना प्रभारी ने अमीन से मापी कर सुलझवा दिया. राजपुर के बरना पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करने वाले दो उम्मीदवार मुन्ना सिंह व मंगरवलिया से सुशीला ने अपना नाम वापस ले लिया है. निर्वाची पदाधिकारी ने अन्य सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है.
नौहट्टा में हुई रिमझिम बारिश, यूरिया के लिए किसान परेशान, ग्रामीणों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग
नौहट्टा प्रखण्ड क्षेत्र में हुई रिमझिम बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. लेकिन यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. हुई बारिश से एक ओर जहाँ किसान खुश है वही यूरिया खाद के लिए किसान परेशान है। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह के अनुसार, स्थानीय बिस्कोमॉन गोदाम में भी यूरिया खाद उपलब्ध नही है। एक अन्य खबर के अवुसार, प्रखंड के जयंतीपुर पंचायत के निमहत देवदण्ड गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए एक आवेदन दिया है। जिसमें अतिक्रमण के कारण नाली गली के निर्माण में बाधा आने की शिकायत दर्ज कराई गई है.
टीसीएस करेगी बेरोजगार युवकों का नौकरी के लिए चयन
देश की प्रतिष्ठित कंपनी टीसीएस जिले के बेरोजगार युवकों को नौकरी का मौका देने जा रही है. 10 फरवरी को अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर में इसके लिए कैंप का आयोजन हो रहा है. इसकी देखरेख नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय करने वाले हैं. इसकी जानकारी नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने दी. उन्होंने बताया कि टाटा कंसलटेंसी सर्विस और नव भारत फर्टिलाइजर कंपनी जिले के बेरोजगार युवकों से आवेदन लेगी.
एसीएसटी तथा आर्थिक रूप से पिछड़े समूह के युवाओं के लिए है बड़ा मौका
इस वर्ग के छात्रों के लिए नौकरी का एक बड़ा मौका है. इसके लिए वर्ष 2018 से 2020 के बीच के हाल फिलहाल में स्नातक हुए आवेकद आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की अधिकतम उम्र सीमा 28 साल है। इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को टीसीएस कंपनी पहले ट्रेनिग देगी. उसके बाद वो कंपनी में नियमित नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि दूसरी कंपनी नवभारत फर्टिलाइजर में मैट्रिक या उससे ऊपर के 20 से 40 वर्ष के पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इसमें उम्मीदवारों को चनय के बाद न्यूनतम वेतन 7000 से 23000 रुपए तक मिलेगा।
(इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए डालमियानगर स्थित नियोजनालय कार्यालय में संपर्क करें)
(सहयोगी: राम अवतार चौधरी, पार्थसारथी पांडेय, अवनीश मेहरा, विनय कुमार पाठक, विजय कुमार पाठक, ऱाधवेंद्र सिंह विशु, बी शर्मा)