
संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तिलौथू नगर इकाई ने रविवार को ठाकुरबाड़ी मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अभिषेक सिंह ने की। बैठक का संचालन नगर मंत्री निशांत कुमार उर्फ मौनू कर रहे थे। बैठक के दौरान संगठन के विस्तार योजना पर कार्यकर्ताओं ने चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ने कहा कि एबीवीपी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो छात्र हित में हमेशा सक्रिय रहा है। संयोजक ने बैठक के दौरान महान भारत भूमि के स्वप्न को चरितार्थ करने के लिए हमेशा कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविंद और स्वामी दयानंद सरस्वती ने भारत के हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी है। एक मात्र युवा ही है जो लक्ष्य को साधने के लिए लगातार प्रय्तन करते हैं। उन्होंने छात्र हित औऱ राष्ट्र हित के लिए हमेशा सक्रिय करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एबीवीपी में सभी कार्यकर्ताओं को पद की दायित्व सौंपा जाता है। जिससे परस्पर सहयोग और समन्वय के साथ हम संगठन के उत्थान के लिए कार्य कर सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बैठक में नगर सह मंत्री रमेश भारद्वाज, दीपक कुमार, अमित कुमार, भोला कुमार, राजेश रावत, जिया शुक्ला, सौरभ कुमार चौबे, अभिमन्यु कुमार मिश्रा, पूजा कुमारी, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।