
साल 2007 में इस पुल पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राघवेंद्र सिंह विशु, डेहरी ऑन सोन। दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सोन नदी के ऊपर बने समानांतर पुल के मॉड्यूलर एक्सपेंशन ज्वाइंट का मरम्मत कार्य सोमवार से जारी है। 3 किलोमीटर लंबे इस पुल के मॉड्यूलर एक्सपेंशन ज्वाइंट का मरम्मत एवं रखरखाव काफी दिनों से लंबित था। इस संबंध में एनएचएआई के इंजीनियर हेमंत कुमार ने बताया कि सभी पुल का एक तय समय पर मेंटेनेंस का काम किया जाता है। इसी क्रम में इस पुल पर भी मरम्मत कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि इससे पुल की उम्र बढ़ जाती और भारी वाहनों का परिचालन आसानी से हो सकेगा। एनएचएआई प्रशासन काफी सतर्कता के साथ यह कार्य कर रही है।

पुल पर लग गया है लंबा जाम
पुल पर मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर औरंगाबाद के बारुण औऱ डेहरी ऑन सोन तक एनएच लंबा जाम देखने को मिल रहा है। इस दौरान स्थानीय थाने की फोर्स औऱ एनएचएआई कर्मी भी मौजूद रहे। इस मरम्मत कार्य के दौरान रब्बर, बुश,नट को चेंज किया जाता है। बता दें कि मरम्मत कार्य चालू करने से पहले एनएचएआई प्रशासन ने नए पुल को 1 हफ्ते के लिए बंद कर दिया।पुल पर देर रात तक काम जारी रहे इसके लिए वैक्लपिक व्यवस्था की गई है।