पार्थसारथी पांडेय, संवाददाता, बिक्रमगंज (रोहतास)। रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र धारुपुर से एक लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा महावीरगंज से अवैध 70 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार हुआ। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जोन्ही टोला महावीर गंज में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। जिसके बाद छापेमारी में छठू साह को 70 बोतल 180 एम एल के क्रेजी रोमियो शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने धारुपुर से लूट की घटनाओं में शामिल रहे राजू पासवान को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी कई महीनों से फरार था। उसकी दुर्गाडीह मोड़ और तेंदुनी टोला पर हुई लूट की घटनाओं में तलाश थी।