
अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास एसपी आशीष भारती ने सोमवार को दावथ थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि तय समय पर एफआईआर दर्ज करने औऱ मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया है। एसपी ने दावथ में लगने वाले जाम खत्म करने के लिए भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस यहां की इस समस्या को सुलझाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करेगी। इस दौरान एसडीपीओ, थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार, एसआई श्याम कुमार, एएसआई राकेश सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!