अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पूर्ण शराबबंदी के लिए रोहतास पुलिस का जिला स्तरीय अभियान जारी है। इसी क्रम में बुधवार (10 फरवरी) को एसपी रोहतास को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड डेहरी से 120 लीटर विदेशी शराब और 8 लीटर से ज्यादा देशी शराब बरामद की की गई है। एसपी को जानकारी मिली थी कि जय मां गौरी बस से शराब माफिया शराब की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद एचएचओ डेहरी मौके पर पहुंचे। एसपी आशीष भारती ने बताया कि इसमें संलिप्त तीन शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें गोरख कुमार, संजीत साह और बब्लू कुमार शामिल हैं। ये तीनों डेहरी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
राजपुर में छापेमारी में बरामद हुई विदेशी शराब
एसपी के निर्देश पर राजपुर थाना क्षेत्र के दयालगंज में विपिन सिंह और अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके दलान से 180 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली।
रोहतास पुलिस ने आम लोगों से की ये अपील
रोहतास एसपी आशीष भारती ने शराबबंदी को पूर्णरुपेण लागू करने के लिए आम लोगों से सूचना मांगी है। एसपी का कहना है कि पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस के आलाधिकारी इस संबंध में मिली किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।