विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता, रोहतास। क्लासेज शुरू होने के बावजूद मीडिल स्कूल में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही है। जिसके बाद बीईओ ने लोगों को इसके लिए जागरुक करने का निर्देश दिया। बुधवार को नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के गांवो में शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाली। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार से छठी से आठवी तक की क्लासेज शुरू हो चुकी है। लेकिन छात्रों की संख्या काफी कम थी। जिसके बाद बीईओ ने बैठक कर गांवो मे जागरूकता रैली निकालने का निर्देश दिया था। प्रखंड क्षेत्र के दारानगर, भदारा बांदू, आनंदीचक, बलभद्रपुर, नौहट्टा तिउरा, परछा और पंडुका के अलावा दर्जनों गांवो मे शिक्षक साईकिल पर सवार होकर अभिभावकों से मिलने पहुंचे। इस दौरान बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया। इसमें सुरेश शास्त्री, सन्तोष कुमार ओझा, मन्ना बाबू, नितेश कुमार, अनीश सिंह, राहुल तिवारी, गौरीशंकर शंकर, अशंख दुबे, हरेंद्र प्रसाद, संजय सिंह सहित कई अन्य शिक्षक भी शामिल थे।
डीएम रोहतास के निर्देश पर एएसडीएम ने की नाला अतिक्रमण मामले की जांच
रोहतास डीएम के निर्देश पर एएसडीएम विवेक चन्द्र पटेल ने नौहट्टा प्रखण्ड के देवीपुर में नाला अतिक्रमण के मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि नाले के पास का कुछ जमीन बंदोबस्ती हो गई है। इसके अलावा कार्यपालक सहायक रजनीकांत चौबे पर आरटीपीएस काउंटर पर रिश्वत लेने का आरोप था। इस मामले की भी शिकायत की गई। एएएसडीएम ने राशन कार्ड में धांधली की जांच की।
स्थानीय लोगों ने की देरी की शिकायत
एएसडीएम को प्रखण्ड मुख्यालय पर स्थानीय लोगों ने ऑन लाइन जमीन के कार्य और राशन कार्ड के बनने में जरुरत से ज्यादा समय लगने की शिकायत की। अधिकारी ने सरकारी राशन के लिए जरुरतमंद को चिन्हित करने और अयोग्य आवंटी का नाम कटवाने में स्थानीय लोगों से मदद मांगी। इस दौरान प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी जयशंकर सिंह, पूर्व मुखिया अरुण चौबे, मुखिया नागेंद्र प्रसाद, नन्दू यादव, दयाशंकर कुमार, सत्येंद्र दुबे, हीरा चौबे आदि मौजूद थे।