
अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के हार्डकोर नक्सली काशी राजभर उर्फ काशी सिंह को रोहतास पुलिस एवं एसएसबी के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रोहतास थाना क्षेत्र के जमुआ जंगल से गिरफ्तार किया। जिस पर सरकारी कार्यों से लेवी वसूली की मांग को लेकर एक ट्रैक्टर चालक का अपहरण तक कर लिया गया था । साथ ही उस पर कई अन्य नक्सली अपराध के मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। जिससे उस इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था। रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के अनुसार हार्डकोर नक्सली राजभर पूर्व काशी से जो शिव सागर के बड्डी ओपी अंतर्गत आलमपुर गांव का निवासी है जिसका नक्सली अपराध का क्षेत्र रोहतास एवं कैमूर जिला रहा है जिस के भय से क्षेत्र में दहशत था जो 2016 में बड़की बड़ी ओपी अंतर्गत पनारी घाट में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किए गए जा रहे हैं लेवी वसूली करने हेतु कार्य में बाधा उत्पन्न कर ट्रैक्टर चालक अपहरण कर जंगल में ले गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गुप्त सुचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की काशी राजभर रोहतास थाना क्षेत्र के जमुआ में कुछ नक्सली छिपे हुए हैं जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा विनिंग टीम गठित कर करवाई की गई जिस टीम में एसएसबी सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार तथा पुलिस आरक्षी निरीक्षक संतोष कुमार रजक बॉडी यूपी सहित अन्य पुलिस कर्मी द्वारा हार्डकोर नक्सली काशी राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।