
सरस्वती पुजा के पहले प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की पूरी तैयारी कर चुका है। वैसे तो गांवों में छात्र इसके लिए काफी उत्साह के साथ तैयारी कर रहे हैं। लेकिन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सख्ती बनी रहेगी। दरअसल, रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ था। इस दौरान बीडीओ अनुराग आदित्य और थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा मौजूद थे। बीडीओ ने साफ कर दिया की कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन अभी भी लागू है। इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इस कारण लोगों को पुजा करने की मनाही तो नहीं है लेकिन भीड़ लगाने, डीजे बजाने की अनुमति नहीं मिलने जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बीडीओ ने कहा कि दो चार लोग मिलकर सरस्वती पूजा कर सकते हैं। लेकिन यह ख्याल रखना होगा कि वहां कोई भी भीड़ इकट्ठा न हो और प्रसाद वितरण नहीं किया जाए। मौके पर उपप्रमुख विनय कुमार, महेंद्र उरांव, राजेश्वर प्रसाद, देवनंदन महतो पद्युम प्रसाद,दयाशंकर,उज्जवल दूबे, मुनीलाल गुप्ता विश्राम सिंह, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।
वैश्विक महामारी का प्रकोप अभी भी है जारी
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना का संकट पिछले 11 महीने से जारी है। इसके खिलाफ टीटाकरण शुरू हो चुका है। पहले और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन मे काम करने वाले कर्मियों का टीकाकरण हो रहा है। इससे पूर्व बिहार सरकार ने मीडिल और हाईस्कूल खोलने की अनुमति दे दी थी। लेकिन क्लासेज में मास्क पहनने की अनिवार्यता अभी भी बनी हुई है। कोरोना के टीकाकरण से पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना काफी जरूरी है।
दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर गांव से दहेज हत्या के आरोपी सरोज चौधरी को पुलिस ने गुरुवार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जनवरी महिने में आरोपी की पत्नी ने फांसी लगा ली थी। इस मामले में मृतका की मां ने स्थानीय थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी।
(रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता, रोहतास)