अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन( रोहतास)। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा मेगा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के सभागार में गुरुवार को किया गया। उद्घाटन गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी सत्यदेव कुमार वित्तीय समावेशन प्रबंधक राजीव राज ने बैंक के वित्तीय साक्षरता व्यवस्था , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना, केवाईसी की आवश्यकता, बैंकिंग लोकपाल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समेत बैंकिंग व्यवस्था के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला ।साथ ही उपस्थित छात्रों से अपील भी किया कि केंद्र सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बैंक के नजदीकी शाखा से संपर्क कर लिया जा सकता है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी वशिष्ठय ने शिविर में मौजूद विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण हेतु बैंक से संपर्क करने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के प्रबंधन से भी ऋण हेतु बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित शिक्षा ऋण एवं राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले शिक्षा ऋण से मेधावी और गरीब तबके के छात्र अपने इच्छा अनुकूल शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। छात्रों को उचित व व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने में बैंक प्रबंधन अभिभावक की तरह कार्य करता है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनोहर लाल वर्मा ,कुलसचिव राधेश्याम जयसवाल, कुमार आलोक प्रताप, चीफ फाइनेंस एंड अकाउंट्स ऑफीसर संदीप कुमार विजय, एफएलसी प्रबंधक मुरली मनोहर सिन्हा, डीडीएम नाबार्ड सुनील कुमार ,दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सासाराम के क्षेत्रीय अधिकारी सत्यदेव कुमार ,रिकवरी फैसि लेटर बी एन तिवारी, वरीय प्रबंधक रविशंकर सिंह, वित्तीय साक्षरता सलाहकार अमित कुमार, शाखा प्रबंधक जमुहार अशोक कुमार पाठक समेत कई लोग उपस्थित थे।