विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीजेपी की नौहट्टा ईकाई ने शनिवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता श्रीराम सिंह ने की। जबकि संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष बबलू पाठक ने किया। इस दौरान पण्डित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला के पूर्व बीजेपी के सीनियर नेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान बीजेपी के कार्यप्रणाली, संस्कृति और संस्कार के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया गया। वक्ताओं ने संगठन विस्तार के लिए कई मंत्र भी कार्यकर्ताओं को सुझाए। इस दौरान बूथ लेवल तक संगठन के विस्तार, विचारधारा का महत्व और भारतीयता के भावना को सबसे महत्वपूर्ण स्थान देने पर चर्चा हुई।
कैसे कार्यकर्ता बना नेतृत्वकर्ता पर हुई बात
वक्ताओं ने इस दौरान कार्यकर्ताओं के पार्टी में मिलने वाले महत्व पर चर्चा की। बताया गया कि कैसे संगठन में दरी बिछाने का काम करने वाले कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीएम और पीएम जैसी कुर्सी तक जाने में सफल हुए। इस दौरान बीजेपी के जिला प्रवक्ता संजय तिवारी, जिप सदस्य महेंद्र कुमार, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार चौबे, प्रणव पाण्डेय, राजेश्वर प्रसाद, बिनय कुमार गुड्डू दुबे, अमित मिश्रा, विजय सिंह, उज्ज्वल दुबे, रविन सिंह कृष्णा मेहता, चाँद चौबे, ओमप्रकाश चन्द्रवँशी, जनेश्वर प्रसाद, संजय गुप्ता, प्रमोद सिंह, राकेश सिन्हा आदि मौजूद थे।