रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के सोनडीला से स्थानीय थाने ने छापेमारी कर अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के पास से 25 लीटर शराब बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सोन डीला के आस-पास के इलाकों में भगदड़ मची रही। थानाध्यक्ष के साथ एसआई महेंद्र उरांव, राकेश सिंह और पवन सिंह भी मौजूद थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन शराब भट्ठी को ध्वस्त भी किया गया है।
दारानगर में ट्रांसफॉर्मर जलने से बढ़ी परेशानी
प्रखंड क्षेत्र के दारानगर गांव में ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिद्यूत आपूर्ति प्रभावित रही। इस कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। इस संबंध में जेई बबलू कुमार ने कहा कि सोमवार की शाम तक ट्रांसफार्मर बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
निकाला गया कैंडल मार्च
प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों में युवाओं, राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को पुलवामा के शहीदों को याद किया। इसी क्रम में रविवार की रात तिलोखर पंचायत में कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान ग्रामीण तिलोखर से दो किलोमीटर दूर एसएसबी कैंप तक पहुंचे। वहां पर एसएसबी जवानों के साथ दो मिनट का मौन रख देश के वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर गोरख चंद्रवंशी, उज्जवल दूबे चाँद चौबे,जय प्रकाश चौबे,रोहित चंद्रबंशी,उज्जल दुबे,ओमप्रकाश चंद्रबंशी, अभिषेक चौबे,ऋषि कांत दुबे,अमित मिश्रा,अरबिंद मिश्र, प्रदीप मिश्र, मधुसूदन माधव मिश्र, रंजन चौबे, गुड्डू मेहता,कमलेश प्रसाद गुप्ता,सोनू कुमार, कमलेश कहार, बबलू चंद्रबंशी,छोटू चौबे मौजूद थे। इसके अलावा पंडुका गांव में पुलवामा के शहीदों को भानू मिश्रा के नेतृत्व मे श्रद्धांजलि दी गयी।
(रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास))