अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। डेहरी प्रखंड क्षेत्र के चकन्हा पंचायत की मुखिया पुनम देवी महिला सशक्तिकरण के लिए जीविका समूह की दीदीयों को कलम कॉपी व दरी भेट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने इन महिलाओं को समाज के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य करने और समाज के वंचित तबके के सहयोग के लिए प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया पूनम देवी ने कहा कि मैं अपने पति पप्पू यादव के विकास के अधूरे सपनों को पूरा करूंगी। आदर्श पंचायत बनाने का स्वप्न आम लोगों के सहयोग से निश्चित ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि महिला समाज की और परिवार की अभिमान होती है। जिसके सकारात्मक उत्थान के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। इनके मान सम्मान के लिए मेरी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए वो लगातार कार्य करती रही है। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों का उन्हें सहयोग मिलता रहा। इसके अलावा विकास की पहल में साथ देने वाले हमेशा खड़े रहे हैं।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि निर्मल पांडे ने कहा कि मुखिया पूनम देवी ने अपने चुनौती भरे कार्यकाल के दौरान पूरे पांच साल लगातार पंचायत के विकास के लिए लगातार प्रयास किया। उन्होंने उनके पति और आरजेडी नेता पप्पू यादव के कोरोना महामारी के दौर में जनसरोकार के किए कार्यों को एक मिसाल बताया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सिंहासन सिंह ने किया।
इस दौरान कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम पासवान, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह, उपसरपंच सुरेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, सीताराम चौधरी के अलावा बड़ी संख्या में पंचायत की महिलाएं मौजूद रही।