डिजिटल टीम, हाजीपुर. बछवारा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के मद्देनजर प्री-एनआई एवं एनआई कार्य के कारण 25 फरवरी से 2 मार्च तक 28 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. दरअसल, पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर रेल ढांचागत सुधार कार्य के दौरान यार्ड रिमॉडलिंग कार्य चल रहा है. नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली 28 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद्द किया जाएगा. जबकि चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. जबकि चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर किया जाएगा. वहीं, तीन स्पेशल ट्रेनों को पुनर्निर्धारित/नियंत्रित कर चलाया जाएगा . यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
🔸 रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें:
- 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर 25.02.2021 से 04.03.2021 तक .
- 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर 25.02.2021 से 04.03.2021 तक .
- 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर पैसेंजर 25.02.2021 से 03.03.2021 तक .
- 03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल पैसेंजर 25.02.2021 से 03.03.2021 तक .
- 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर 25.02.2021 से 04.03.2021 तक .
- 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर 25.02.2021 से 04.03.2021 तक .
- 02564 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 24.02.2021 से 03.03.2021 तक .
- 02563 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 23.02.2021 से 02.03.2021 तक .
- 03227 सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस 25.02.2021 से 03.03.2021 तक .
- 03228 बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस 25.02.2021 से 03.03.2021 तक .
- 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 26.02.2021 एवं 28.02.2021 को.
- 02554 नई दिल्ली- सहरसा एक्सप्रेस 27.02.2021 एवं 01.03.2021 को .
- 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 28.02.2021 से 02.03.2021 तक .
- 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 28.02.2021 से 02.03.2021 तक .
- 01665 हबीबगंज-अगरतल्ला एक्सप्रेस 24.02.2021 को .
- 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज एक्सप्रेस 27.02.2021 को .
- 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस 26.02.2021 को .
- 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 01.03.2021 को .
- 09305 डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 25.02.2021 को .
- 09306 कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 28.02.2021 को .
- 03165 कोलकाता-सीतामढी एक्सप्रेस 27.02.2021 को .
- 03166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस 28.02.2021 को .
- 03185 सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस 27.02.2021 को .
- 03186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस 28.02.2021 को .
- 05028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 28.02.2021 को .
- 05027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 01.03.2021 को .
- 05047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 01.03.2021 को .
- 05048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 28.02.2021 को .
🔸 परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:
- 03106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25.02.2021 से 02.03.2021 तक परिवर्तित मार्ग वाया परमानंदपुर- पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा के रास्ते किया जाएगा .
- 02519 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन 28.02.2021 को वाया पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा .
- 02520 कामाख्या- लोकमान्यतिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन 25.02.2021 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बरौनी-मोकामा- पटना के रास्ते किया जाएगा
- 02578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 26.02.2021 को परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र- हाजीपुर-समस्तीपुर के रास्ते किया जाएगा .
- 02550 आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 27.02.2021 एवं 01.03.2021 को वाया पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा .
- 02423 डिबू्रगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन 27.02.2021 से 01.03.2021 तक वाया न्यू बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते किया जाएगा .
- 02424 नई दिल्ली- डिब्रगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन 27.02.2021 से 01.03.2021 तक वाया पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा .
- 02506 आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 28.02.2021 को वाया परमानंदपुर-पाटलिपुत्र-पटना-मोकामा-न्यू बरौनी के रास्ते किया जाएगा .
🔸 आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई वाली स्पेशल ट्रेनें:
- 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन दिनाक 24.02.2021 से 01.03.2021 तक बरौनी के बदले समस्तीपुर तक ही जाएगी . अर्थात समस्तीपुर एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा .
- 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन दिनाक 25.02.2021 से 02.03.2021 तक बरौनी के बदले समस्तीपुर से ग्वालियर के लिए खुलेगी . अर्थात बरौनी एवं समस्तीपुर के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा .
- 07005 हैदराबाद डक्कन-रक्सौल स्पेशल ट्रेन दिनाक 25.02.2021 को रक्सौल के बदले बरौनी तक ही जाएगी . अर्थात बरौनी एवं रक्सौल के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा .
- 07006 रक्सौल-हैदराबाद डक्कन स्पेशल ट्रेन दिनाक 28.02.2021 को रक्सौल के बदले बरौनी से ही खुलेगी. अर्थात रक्सौल एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा .
- 03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन दिनाक 27.02.2021 को रक्सौल के बदले बरौनी तक ही जाएगी. अर्थात बरौनी एवं रक्सौल के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा .
- 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनाक 28.02.2021 को रक्सौल के बदले बरौनी से हावड़ा के लिए खुलेगी . अर्थात रक्सौल एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा .
- 03135 कोलकाता- जयनगर स्पेशल ट्रेन दिनाक 27.02.2021 को जयनगर के बदले बरौनी तक ही जाएगी . अर्थात बरौनी एवं जयनगर के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा .
- 03136 जयनगर- कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनाक 28.02.2021 को जयनगर के बदले बरौनी से कोलकाता के लिए खुलेगी . अर्थात जयनगर एवं बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा .
🔸 पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें:
- दिनांक 27.02.2021 को सिकंदराबाद से खुलने वाली 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बरौनी में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी .
- दिनांक 02.03.2021 को ग्वालियर से खुलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन छपरा और समस्तीपुर के बीच 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी .
- दिनांक 28.02.2021 को दरभंगा से खुलने वाली 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दरभंगा स्टेशन पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.