
राम अवतार चौधरी, डेहरी ओन सोन (रोहतास). राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के राष्ट्रीय सदस्य योगेंद्र पासवान का अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ डेहरी अनुमंडल अध्यक्ष शशांक शिव शंकर के नेतृत्व में डेहरी में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की जीवन शैली में सुधार हुआ है तथा इनके विकास के उत्थान के लिए सरकार तत्पर है। सरकार के द्वारा इनके शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार पर पर्याप्त राशि खर्च की जा रही है। जिससे कि समाज के अंतिम कतार में खड़े अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को समाज के समानांतर लाया जा सके।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के अनुमंडल अध्यक्ष शशांक शिव शेखर, पार्षद दीपक पासवान, अकोढ़ीगोला प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान, अजय पासवान, कन्हैया दुसाध, जय प्रकाश पासवान, राम कुमार पासवान, लेखक बिरेन्द्र पासवान, विनोद पासवान, मुरली पासवान, पुलिस मंत्री जनार्दन पासवान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।