अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार शाम को बालू घाट संचालकों को साफ कर दिया कि बिना नियम कायदे के पालन किए हुए बालू घाट संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। आम लोगों की परेशानियों को सुलझाने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने सकारात्मक पहल शुरू कर दी है। दरअसल, डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में कई बालू घाटों का संचालन हो रहा है। लेकिन इस कारण कई समस्याओं का आम लोगों को सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या के अलावा आम लोग सड़क किनारे धूल और बालू से काफी परेशान है। दोपहिया वाहन चलाने वाले सड़क के दोनों किनारे जमी धूल के कारण आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग दो और अन्य सड़कों पर जाम की समस्या बरकरार है। एनएच पर बिना किसी नियम कायदे के बालू लदे ट्रैक्टरों का परिचालन हो रहा है। ये वाहन चालक रॉग साइड से काफी तेज गति से गुजर रहे हैं। डेहरी शहर में भी कैनाल रोड और पाली रोड में जाम की स्थिति लगातार बनी रही है। बालू लदे ट्रैक्टर चलाने वालों में ज्यादातर नाबालिग हैं।
जानिए किन पांच निर्देशों का बालू घाट संचालकों को करना है पालन
- सभी बालू घाट संचालक ट्रक को बालू ढ़ककर ले जाना है
- बालू का खनन करते समय तुरंत पानी रहित बालू की ही लोडिंग करनी है।
- ट्रैक्टर पर अवयस्क चालक किसी भी परिस्थित में ड्राइविंग नहीं करेगा।
- सभी बालू घाट पर सीसीटीवी लगवाने की व्यवस्था कराया जाय।
- सभी बालू घाट संचालक खनन विभाग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।