रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के चौखडा से पांच लीटर शराब के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई। थानाध्यक्ष के अनुसार, तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
निजी जमीन में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का आरोप
अंचल क्षेत्र के बेलौंजा गांव में निजी जमीन में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का एक मामला सामने आया है। जमीन के मालिक मंटू चौधरी ने यह आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन दिया है। पीड़ित ने कहा है कि बेलौंजा गांव में निर्माणाधीन आगनबाड़ी केंद्र में उनके जमीन का कुछ हिस्से पर ठेकेदार ने जबरन कब्जा जमाकर रखा है। अंचलाधिकारी ब्रजबिहारी कुमार ने इस मामले में कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने किसान से जमीन का मापी करवाने को कहा है।
रेफरल अस्पताल में जांच के दौरान एक का कटा अटेंडेंस
नौहट्टा बीडीओ ने रेफरल अस्पताल का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्वास्थ्क्मी के गायब होने पर उसका अटेंडेंस काट दिया। बीडीओ ने वहां कई आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार, उपप्रमुख विनय कुमार, सतेंद्र दूबे, गणेश प्रसाद, जयंत कुमार आदि मौजूद थे।
(रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता, रोहतास)