
राम अवतार चौधरी, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी शहर में रहने वाले लोग जाम की समस्या से काफी परेशान रहते हैं। लेकिन रोहतास एसपी ने इस समस्या को सुलझाने की पहल की है। रोहतास पुलिस ने डेहरी कपूर्री चौक (पूर्ववर्ती थाना चौक) और पाली चौक पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया है। इसके बाद जाम की समस्या पैदा करने वाले ठेले और सड़क पर दुकान लगाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। एसपी आशीष भारती ने मंगलवार को इसकी शुरूआत की। एसपी ने बातचीत में बताया कि डेहरी नगर थाना के पास बेरतीबर तरीके से फुटपाथ पर ठेला और दुकान लगा रहता है। जिस कारण वाहनों और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसपी ने इसके लिए एसएचओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
ऑटो चालकों के कारण जाम की समस्या है बरकरार
दरअसल, थाना चौक से तारबंगला वाले रास्ते में अप्सरा सिनेमा तक ऑटो चालकों के कारण जाम की समस्या लगी रहती है। इस कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। लंबे समय से आम लोग इस समस्या को सुलझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। ऑटो चालकों को चौक से थोड़ी दूरी पर यात्रियों को बैठाने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पिछले 20 फरवरी को थाना चौक के पास से अतिक्रमण हटाने के प्रयास के दौरान असामाजिक तत्वों ने नारेबाजी की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। एसपी के अनुसार, डेहरी के महत्वपूर्ण रमा रानी चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक ट्रकों के कारण जाम की समस्या बरकरार रह रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ भी प्रशासन भी कार्रवाई करेगी। उन्होंने आम लोगों से इस समस्या को पूरी तरह सुलझाने के लिए सहयोग भी मांगा है।