डेहरी ऑन सोन। डेहरी के बारह पत्थर के सार्वजनिक भवन में मंगलवार को निजी कार्यक्रम के दौरान हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पाठ शुरू हुआ। वाराणसी के आचार्य अनिरुद्ध द्विवेदी ने विधि-विधान से पूजन अर्चना की। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बनारस के आचार्य अनिरुद्ध द्विवेदी और व्यास मंडली धीरज चौबे ने हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ में भजनों के जरिए लोगों को भक्ति की धारा से सराबोर कर दिया। अनुष्ठान में शामिल मारवाड़ी समाज के सदस्यों का आयोजक पवन झुनझुनवाला एवं मीना झुनझुनवाला ने राजस्थानी पगड़ी एवं मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया। समाज के संरक्षक संत शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य, समाज में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के साथ बेटियों के सम्मान को बढ़ाना है।
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला एवं उनकी पत्नी मीना झुनझुनवाला ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ राज्य और देश का नाम रोशन कर रह रही हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड पाठ से मानव जीवन को नया रास्ता मिलता है। आचार्य अनिरुद्ध द्विवेदी ने सुंदरकांड का पाठ से संकट के टलने की बात भी कही।
इस दौरान मारवाड़ी समाज के वेद शर्मा, समाजसेवी अर्जुन केसरी, श्रवण कुमार अटल, चंदन शर्मा, कमल डालमिया, पीयूष अग्रवाल, गौरव सर्राफ, अमित हजारीका, पिंटू कंदोई, मोहित अग्रवाल, मुन्ना सिंह, बिहारी केसरी, पूजा सर्राफ, नेहा अग्रवाल, आरजेडी के नगर अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग और राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।