
राघवेंद्र सिंह विशु, डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर महाजाम की समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या के लिए पूरी तरह प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही है। दरअसल, इस सड़क से दिल्ली से कोलकाता जाने वाले वाहन बड़ी संख्या में पार करते हैं। लेकिन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर बिना किसी यातायात नियमों का पालन किए धड़ल्ले से पार कर रहे हैं। समस्या का कोई सटीक समाधान नहीं निकलने के कारण शहर के लोगों और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्री भी लगातार परेशानी झेल रहे हैं। बता दें कि निकटवर्ती औरंगाबाद जिले के बारुण और रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के कई घाटों से अवैध बालू खनन का काम जारी है।

बालू को ट्रैक्टरों पर धड़ल्ले से ढोया जा रहा है। इस दौरान बालू माफिया किसी भी तरह के ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। वहीं विपरित दिशा की लेन से लगातार परिचालन हो रहा है। जिस कारण लगातार सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है। रोहतास पुलिस ने इस समस्या से निपटने के लिए विशेष बल की तैनाती करने की बात कही। लेकिन यह समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन जवाहर सेतु से लेकर कोल डिपो तक सड़क पर जाम रह रहा है। पूर्व मुखिया कमलेश मोहन का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए जरूरी पहल करना चाहिए। जिससे आम लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।

हाईवे पेट्रोलिंग टीम के गठन का नहीं मिल सका कोई लाभ
जिले के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने इस समस्या से निपटने के लिए 12 फरवरी को हाईवे पेट्रोलिंग टीम का गठन किया था। जिसे इस तरह की समस्याओं को निपटाने की जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन अभी तक यह समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है। एसपी ने बातचीत में कहा कि इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इसके अलावा स्थाई तौर पर पुलिस बल की नियुक्ति होगी।