
राम अवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन। डेहरी के बीएमपी 2 पुलिस लाईन में गुरुवार को महिला पुलिसकर्मियों के लिए मेडिकल चेक अप कैम्प का आयोजन हुआ। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। दरअसल, पुलिस सप्ताह के दौरान इस तरह के शिविरों और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प के दौरान कई बीमारियों की जांच की गई। इसका उद्घाटन बीएमपी-2 की कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने किया। उन्होंने कहा कि जब पुलिसकर्मी स्वस्थ रहेंगे तभी लोगों की सुरक्षा संभव है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, डॉक्टर और पुलिस एसोसिएशन के लोग मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!