
राम अवतार चौधरी, डेहरी आन सोन। डेहरी के महिला कॉलेज में पुलिस सप्ताह के मौके पर बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर तथा बाल विवाह व कोविड-19 के प्रति जागरूकता के लिए गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी आशीष भारती ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए जरूरी बातें शेयर की। एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस काम में लिप्त अपराधी इसके लिए नए रास्ते तलाशते हैं। लेकिन इससे बचाव के लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के दौरान काफी सचेत रहा जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कभी भी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को दोस्त न बनाएं। इसके अलावा अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करने में सावधानी बरते। उन्होंने कहा कि अगर सतर्कता से इसका इस्तेमाल किया जाए तो ऐसी परेशानियों से बचा जा सकता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान एसपी ने बाल विवाह और कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी हिदायद भी दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ एसपी, कालेज के प्राचार्य डॉ सतीश नारायण लाल, डॉ एस बी प्रसाद और प्रशिक्षु डीएसपी खुर्शीद आलम की। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ लाल ने सभी अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया साथ ही रोहतास पुलिस को कार्य़क्रम के आयोजन के लिए बधाई भी दी।

विशिष्ट अतिथि डॉ एसबी प्रसाद ने अपने संबोधन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी बातें कही। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कोरोना संक्रमण के खतरे से जुझ रहा है। लेकिन जरुरी है कि टीका लिया जाए और इस महामारी को देश से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। संचालन मनोविज्ञान विभाग के डॉ विकास नारायण त्रिवेदी ने किया। रोहतास एसपी ने सेमिनार में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।