
अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के रामपुरनरेश के रहने वाले गोपाल शर्मा (65) को अपना पैसा मांगना काफी महंगा पड़ गया। दूसरे पक्ष ने उसे मारकर अधमरा कर दिया। लेकिन स्थानीय थाने में इस मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी स्थित एससीएसटी थाने पहुंचा। पीड़ित ने यहां एक लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित ने इस आवेदन में कहा है कि उसने अपने खेत में पटवन के लिए 500 रूपये दिए थे। लेकिन आरोपी लगातार टाल मटोल करता रहा। पैसे मांगने के बाद आरोपी ने अपने बेटे गुड्डू और लड्डू के साथ मिलकर मारपीट की। उसके बाद धारदार हथियार और लोहे की रड से उसका सिर फाड़ दिया। शोरगुल सुनकर पीड़ित के परिजन तत्काल वहां पहुंचे। जिसके बाद उसे सासाराम सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। डॉक्टरों ने पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे पीड़ित ने लगाया ये आरोप
इस मामले में पीड़ित गोपाल शर्मा का कहना है कि हॉस्पिटल से वापस आने के बाद वो एफआईआर दर्ज कराने करगहर थाने पहुंचे। लेकिन वहां के एसएचओ थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल सहित अन्य उसपर अगले पक्ष से समझौते का दबाव बनाने लगे। उनकी बात न मानने पर पीड़ित को वहां से भगा दिया गया। थानाध्यक्ष राम निरोह राम ने इस मामले की जांच करने की बात कही है।
