पार्थसारथी पांडेय, बिक्रमगंज संवाददाता (रोहतास). बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मानी गांव से पुलिस ने शराब कारोबारी को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई के दौरान विकास कुमार को 10 लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है। जबकि बिक्रमगंज शहर के राजवंशी नगर के रहने वाले रोहित कुमार को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया।