राम अवतार चौधरी, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। कोरोना संकट के कारण प्रदेश के स्कूल लगभग 1 साल से बंद रहे। लेकिन बिहार सरकार के निर्देश के बाद कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करते हुए सोमवार को पूरे अनुमंडल क्षेत्र के स्कूलों को बच्चों के लिए खोल दिया गया है। इस दौरान प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई। इस दौरान नजारा देखने वाला रहा। दरअसल, कई स्कूलों को सुंदर तरीके से सजाया गया था। कैम्पस बच्चों की मस्ती देखकर गुलजार रहा। छात्रों को एंट्री के दौरान थर्मल स्क्रिनिंग कर एंट्री दिलाई गई। इस दौरान शिक्षक और शिक्षिकाओं ने तिलक लगाकर और माला पहनाकर बच्चों को एक साल बाद कैम्पस में स्वागत किया। डेहरी के शिवगंज मध्य विद्यालय का दृश्य देखने लायक था।
प्राचार्य संजय कुमार ने स्कूल को अपनी देखरेख में सुंदर तरीके से सजवाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के जीवन को रास्ता देना होता है। लेकिन एक साल से कोरोना संकट ने शिक्षकों और छात्रों के बीच एक दूरी पैदा कर दी थी। लेकिन राज्य सरकार के निर्देश के बाद कोरोना नियमों का पालन करते हुए बच्चों की क्लासेज चलाई जाएगी।
अनुमंडल हॉस्पिटल के हेल्थ वर्कर ने छात्रों की जांच
इस दौरान अनुमंडल हॉस्पिटल के हेल्थ वर्कर ने स्कूल पहुंचे बच्चों की स्वास्थय जांच की। मौके पर शिक्षक गोपाल जी प्रसाद, चंचला द्विवेदी, प्रेमचंद प्रसाद ,चिंतामणि देवी ,मोनू गुप्ता, नसीरन ,ललिता देवी आदि उपस्थित थे।