
विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र मे एसएसबी सामाजिक चेतना अभियान की शुरुआत असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार के देखरेख में मंगलवार से शुरू करने जा रही है। इस कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय सांसद छेदी पासवान नौहट्टा कृषि विभाग के मैदान में करेंगे। इसकी जानकारी असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत मेगा स्पोर्ट्स इवेंट्स किया जाएगा। इस दौरान वॉलीवाल मैच का आयोजन, मैराथन दौड़, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता के अलावा किसानों के बीच सामग्री का वितरण होगा। इसके अलावा आम लोगों और पशुओं के स्वास्थय जांच के कर दवा का वितरण इस कार्यक्रम के दौरान होने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कई गांवों में कार्यक्रम के आयोजन की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसी क्रम में आठ मार्च को तिअरा कला स्कूल मे ग्रामीणों व बच्चों को फिल्म के माध्यम से जागरूक करने का काम एसएसबी की स्थानीय बटालियन करने जा रही है। दरअसल, आम लोगों से बेहतर संबंध बनाने के लिए एसएसबी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है। एसएसबी के अधिकारी का कहना है कि कैमूर पहाड़ी के इस इलाके में संवाद कार्यक्रम के कारण लोगों का लोकतंत्र में भरोसा मजबूत हुआ है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोगों के जीवन में बदलाव का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएसबी हर कदम पर लोगों के जीवन में बदलाव और विकास के प्रयास में सहभागी रहती है।
पुलिस अधिकारियों ने इस पहल का किया स्वागत
रोहतास जिले के एसपी आशीष भारती ने इस तरह की पहल का स्वागत किया है. एसपी का कहना है कि इससे आम लोगों और पुलिस-एसएसबी के संबंध और मजबूत होंगे. इसके अलावा नक्सलवाद के खिलाफ चल रहा अभियान मजबूत होगा.