
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के परसथुआ ओपी क्षेत्र के रूपीबांध गांव में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर उससे एक लाख नगद लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परसथुआ के खोडरी गांव निवासी सुनील राम के घर वापस लौटने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने चाकू से हमला कर उसे घाय़ल कर दिया। इस दौरान 1 लाख 10 हजार रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 30 को जाम किया। पुलिस से वे इस मामले में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।