बिक्रमगंज। बिजली विभाग के एसडीओ सह सहायक विद्युत अभियंता संतन कुमार कौशल ने गुरुवार को एक बैठक के दौरान साफ कर दिया की राजस्व संग्रह बढ़े यह सब की जिम्मेवारी है। बैठक के दौरान एंटग्रिड कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक के अलावा संबंधित मीटर रीडर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हर किसी के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने मीटर रीडर को कहा कि बिल जारी करने के पहले मीटर रिडिंग का विभागीय तरीका जरुर अपनाएं। इसके अलावा किसी भी तरह की परेशानी होने पर उसे तत्काल निपटाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी हर तरीके से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
बैठक के दौरान बिक्रमगंज के कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार ने कहा है कि बिक्रमगंज प्रशाखा के अंतर्गत जितने भी उपभोक्ताओं पर बिल बकाया है। उनके घरों पर जाकर बिल जारी करें और राज्स्व लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आम लोगों को बिना किसी बाधा के बिजली बिल समय से जारी करें जिससे बिना किसी बाधा के इसकी आपूर्ति संभव हो सके।