विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में एसएसबी का सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को मधुकूपीया गांव में सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार की मौजूदगी में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान द्वितीय कमांडेंट डाक्टर रजाउर रहमान अंसारी ने चार सौ लोगों की इस कैम्प में जांचकर दवाईंयां दी। डॉक्टर ने ग्रामीणों से रोगों से बचाव के लिए जरूरी टिप्स भी दिए। डॉक्टर ने कहा कि लोग साफ सफाई से रहे और स्वस्थ रहने के लिए नियमित तौर पर योगा करें।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिया सुझाव
मेडिकल कैम्प के दौरान कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए सतर्कता बरतने और मास्क हमेशा लगाने की सलाह दी गई। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट ने स्वास्थ्य को मानव जीवन का सबसे महत्वपूर्ण धन बताया। उन्होंने कहा कि इंसान स्वस्थ रहने पर ही किसी भी कार्य को करने में सक्षम रह सकता है।
मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कारगार है यह पहल
उन्होंने कहा कि आम लोगों से संवाद और सरोकार का माध्यम सेवा है। जिससे इस इलाके में अपराधिक प्रवृति के लोग है और समाज के मुख्यधारा से भटके लोग मुख्यधारा से जुडज़ सकते हैं। इसके साथ ही समाज के सरोकार और बेहतर निर्माण की पहल की जा सकती है। बता दें कि एसएसबी के इस कार्यक्रम की शुरुआत सासाराम के सांसद छेदी पासवान ने दो मार्च को की थी। यह कार्यक्रम आठ मार्च तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान मुखिया नन्दू यादव, चांद चौबे और गुड्डू दुबे के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।