
अवनीश मेहरा, डेहरी आन सोन,(रोहतास)।पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने गुरुवार को “प्रबंधन एवं सकारात्मकता में परिवर्तन “बिषय पर आन लाईन प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें रेलवे कर्मियों के साथ ईमानदारी, शिष्टाचार, व्यक्तित्व, समर्पण, उदारता, विद्वता का सदुपयोग, मित्रवत व्यवहार, विश्वास तथा बेहतर सामंजस्य आदि पर चर्चा की गई। रेल अधिकारी,ईसीआरकेयू,ओबीसी एसोसिएशन,एससी-एसटी एसोसिएशन,डेहरी आन सोन के रेलकर्मीयों सहित मंडल भर के सैकड़ों रेलकर्मियों ने इस आन लाईन प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए डीडीयू रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि रेल कर्मचारियों को अपने संग़ठन और् देश के उन्नति के लिए मनोयोग से सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करना ही इस आयोजन का उद्देश्य है।सबको योग,प्राणायाम और व्यायाम अवश्य करना चाहिए। जिससे रेलकर्मियों में सकारात्मक उर्जा का संचार हो सकें।वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य मोटीवेशनल वक्ता डॉ पंकज शुक्ला ने योग,हास्य,कविता तथा प्रेरक कथाओं के माध्यम से रेलकर्मियों को आह्वान किया कि पुरी तन्मयता के साथ भारतीय रेल को बुलंदियों तक पहुँचाने में अपना अहम योगदान दें। उन्होंने कहा कि कोई भी काम कल पर मत छोडिए। कल कभी नहीं आता।आज और अभी में विश्वास कीजिए। डॉ शुक्ला ने अंत में सभी रेलकर्मियों से प्रतिदिन सुबह दो मिनट सूर्य नमस्कार करने का वचन लिया।
“बींग कैपेबल”नामक संस्था से जुड़कर डीडीयू रेल मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस मोटिवेशन कार्यक्रम की तारीफ करते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि आन लाईन प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत प्रेरक, प्रभावशील तथा अनुकरणीय रहा। रेल प्रशासन के इस अनूठी पहल का स्वागत किया जाना चाहिए। यह मोटिवेशन रेलकर्मियों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर ईसीआरकेयू के केन्द्रीय सहायक महामंत्री सह डेहरी शाखा अध्यक्ष रमेश चंद्रा, ओबीसी एसोसिएशन के दिनेश शर्मा, एससी-एसटी एसोसिएशन के अनिल कुमार सहित सैकड़ों रेलकर्मी आन लाईन में शामिल हुए। कार्यक्रम को चर्चित लेखक व डीडीयू रेल मंडल के राजभाषा अधीक्षक विनोद कुमार ने संचालित की।