विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को बीईओ गौरीशंकर सिंह ने सीआरसी व विद्यालयों के प्रधानाध्यापको के साथ एक बैठक की। इस दौरान 83 मध्य और प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पहली क्लास से नवीं क्लास में नामांकन विशेष अभियान प्रवेशोत्सव और कैंपस कोर्स चलाने के लिए भी निर्देश दिया। बीईओ ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पूरे प्रखण्ड में विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा । अगर किसी भी कारण विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित बच्चे किसी भी आयु वर्ग के हो उसका नामांकन करना आवश्यक है। प्रवेशोत्सव के रूप में नामांकन अभियान चलाकर नामांकन सुनिश्चित करने की बात कही.
इस अभियान को 8 मार्च से शुरू किया जाएगा. इस दौरान विद्यालय और संकुल स्तर पर जागरूकता लाने के लिए पोषक क्षेत्रो में प्रभात फेरी निकली जायेगी। बीईओ ने कहा कि इसमें शिक्षा सेवक आंगनबाड़ी सेविका जीविका तालीमी मरकज व जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा । नामांकन अभियान को सफल बनाने के लिए स्लोगन ”हम बच्चों का नारा है शिक्षा प्राप्त करना अधिकार हमारा है” तख्ती पर लिखा जाएगा । इस दौरान शैलेन्द्र सिंह, आशंख दुबे, मन्ना बाबु, शिवशंकर राम व सभी संकुल समन्वय मौजूद थे।