विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड में सरकारी स्कूलों के छात्रों ने समोवार को एक रैली निकाली। जिसका नेतृत्व बीईओ गौरीशंकर सिंह कर रहे थे। अअन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निकाली गई इस रैली को प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ अनुराग आदित्य ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पूरे समुह ने भ्रमण कर बच्चों के परिजनों को जागरुक करने का प्रयास किया। इसके अलावा भदारा में शिक्षक व बच्चे भदारा, शेखपुरा और तिउरा मे बभनी चालीसबीगहवा पडरिया तिलोखर मे परछा पंडुका तिअरा खुर्द। यदुनाथपुर दारानगर भदारा पीपरडीह मे नामांकन रैली निकाला गया। इस दौरान बच्चों ने स्लोगन ”आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाऐंगे” के साथ शिक्षा के मानव जीवन में महत्व को बताया। मौके पर मुखिया तेतरी देवी नंदू यादव,बलराम सिंह, रामपुकार साह, सनोज राय , संतोष ओझा, अनीश सिंह, अजीत सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, अनुराग राय, अरूण मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, असंख्य दूबे, संजय दूबे, रंजनी कुमारी, शर्मिला पाठक,अरूण भारद्वाज, रमेश राम, कलंदर अली,नसरत खातुन, अरविंद कुमार आदि थे।