अधिवक्ता छाय़ा मिश्रा ने CM से कहा- आज ही गठन करें राज्य महिला आयोग का गठन
डिजीटल टीम, पटना। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना हाईकोर्ट की महिला अधिवक्त छाया मिश्र ने सीएम नीतीश कुमार से सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से आज ही राज्य महिला आयोग का गठन करने की मांग की। एडवोकेट्स एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव छाया मिश्र ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष सहित सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है और हजारों मामले लंबित हैं। उन्होंने कहा कि आयोग में राजनीतिक प्रतिबद्धता से अलग रहने वाले लोगों की नियुक्ति करनी चाहिए।
उन्होंने सीएम को सुझाव दिया कि पंचायती राज संस्थाओं तथा नगर पालिका मै चुनाव के लिए खड़ी हो रही महिला उम्मीदवारों से अंडरटेकिंग लेना चाहिये की यदि उनके निर्वाचन के बाद उनके पति या परिवार का कोई पुरुष सदस्य उनके प्रतिनिधि के तौर पर सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करते पाया गया तब उक्त महिला प्रतिनिधि को राज्य निर्वाचन आयोग या प्राधिकरण अयोग्य घोषित कर देगा। उन्होंने यह सुझाव दिया कि विधान मंडल के बजट सत्र में ही संबधित नियमों में सुधार लाया जाए, तभी सही अर्थ में महिला सशक्तिकरण हो सकेगा।