विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के रोहतास, तिलौथू औऱ नौहट्टा प्रखंड में पंचायत चुनाव के पहले की सरगर्मी काफी तेज हो गई। भावी प्रत्याशी हर घर पहुंच कर अपनी अपनी दावेदारी कर रहे हैं। जिले के नौहट्टा प्रखंड के कई पंतायतों में प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। सुबह होने के साथ गांवों और चौक चौराहों पर प्रत्याशी और उनके समर्थक लोगों के बीच पहुंच कर अपने चहेते उम्मीदवार के पक्ष में लोगों को लामबंद करने का प्रयास कर रहे हैं। नौहट्टा प्रखंड में कई भावी प्रत्याशियों और दावेदारों की चर्चा काफी जोरों पर हैं। जिसमें सबसे आगे तिउरा पंचायत के पूर्व मुखिया टुन्नू मियां उर्फ उम्मत रसूल की पत्नी नासरीन का नाम शामिल है। वे उनके लिए लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं। इसी पंचायत मे वर्तमान मुखिया बलराम सिंह की पत्नी नीलम देवी भी सशक्त दावेदार हैं।
तिउरा मे पंचायत चुनाव में कांटे का टक्कर रहता है। यहां पर टुन्नू और बलराम के बीच मुख्य लडाई रहती है। जबकि तिअरा खुर्द पंचायत मे अरूण चौबे और नंदू यादव के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। वहीं विजय मिश्र की बेटी को भी एक दावेदार माना जा रहा है। इसके अलावा तिलोखर मे रामपुकार साह, दारा राम और भानू मिश्रा जोर शोर से लोगों के बीच अपना प्रचार कर रहे हैं। जबकि उल्ली में तेतरी देवी के खिलाफ उपप्रमुख विनय कुमार अपनी पत्नी के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने का प्रयास कर रहे हैं। सरपंच के लिए नौहट्टा मे अजय दूबे तो दारानगर मे अरूण पांडेय के मैदान में होने की चर्चा जोरों पर है।