डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन में कई बटालियनों की महिला प्रशिक्षु सिपाहियों के ट्रेनिंग कैम्प की शुरुआत हुई। इस दौरान कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि महिला दिवस के मौके पर हमारे सामने जब इतनी महिला सिपाही ट्रेनिंग के लिए नजर आ रही हैं। तो साफ समझ में आता है कि वे हर तरीके के चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि महिला कर्मियों ने अपने कर्तव्य निष्ठा से साफ दिखाया है कि वे क्राइम कंट्रोल के अलावा हर तरीके से समाज को नियंत्रण रखने के लिए बेहतर तरीके से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग कार्यक्रम का जीवन में काफी महत्व है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें करियर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। कमांडेंट ने बताया कि इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान 467 महिला सिपाही 212 दिनों तक ट्रेनिंग लेंगी।