डेहरी ऑन सोन। नगर परिषद क्षेत्र के पानी टंकी रोड की स्थिति ऐसी है की कोई भी व्यक्ति आसानी से आवाजाही नहीं कर सकता है। दरअसल, यहां नल जल योजना में अंडर ग्राउंड पाइप बिछाया गया था। लेकिन इस पाइप में आनाली का पानी रिसने की बात सामने आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके बगल में नया नाली निर्माण के लिए गड्ढा किया जा रहा था। इस कारण पाइप में नाले का पानी आने लगा। मिली जानकारी के अनुसार, जांच करने पर पता चला कि दूसरे जगह से पाइप में पानी घुस रहा है इस कारण पुनः पहले से डाले हुए पाइप को उखाड़ कर फिर से दूसरा पानी का पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है। इससे राहगीरों और वाहनों का आवागमन बाधित है।
इस कारण पानी टंकी रोड के निवासी और दुकानदार पिछले 1 महीने से यातायात अवरुद्ध होने के कारण भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इससे उनके बिजनेस को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है। इस संबंध में नप अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। लेकिन उनके संपर्क नहीं हो सका।