अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के तारबंगला के सरकारी प्राथमिक विद्यालय का गेट इन दिनों नगर परिषद के कूड़े का डंपिंग प्वांइंट बन गया है। इस कारण वहां पढ़ने वाले शिक्षकों और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, कोरोना प्रसार के खतरे के कारण लंबे समय तक सभी स्कूल बंद रहे थे। लेकिन अब बिहार सरकार के निर्देश पर स्कूल को खोला गया है। लेकिन इन परेशानियों को दूर करने की पहल नहीं की गई। इस कारण छोटे छोटे बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है। विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि हर थोड़ी भी तेज हवा आती है पॉलिथिन के अलावा कचरा कई बार अंदर आ जाता है। इस कारण बच्चों को पढ़ाई में भी परेशानी होती है। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि इसी सड़क से कई पदाधिकारी रोज आते जाते है लेकिन किसी का भी ध्यान इधर की ओर नहीं जाता है। मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी देते हुए यहां के प्रधान शिक्षक अमर नाथ पंडित ने कहा कि इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को उन्होंने कई बार दी है। इसके अलावा इसकी फोटो और वीडियो को भी नगर परिषद के कस्टमर केयर को उपलब्ध कराया गया है। लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी।
मुख्य पार्षद ने कहा- दिए गए हैं सख्त निर्देश
इस संबंध में मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी। संबंधित कर्मियों को इसके निपटारे के लिए निर्देशित किया गया है। मुख्य पार्षद ने यह भी कहा कि नगर परिषद आम लोगों की समस्या को सुलझाने के लिए लगातार संकल्पित है।