राम अवतार चौधरी, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से डेहरी को टैक्सटाइल हब बनाकर इस फिर से औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करने की मांगों को लेकर एक ज्ञापनचेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप ने दिया। बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में सरकार और उद्यमियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी। इस दौरान शहर के प्रतिनिधि के तौर पर बबल कश्यप ने औद्योगिकरण के संबंध में इस तरह की मांग रखी। उन्होंने कहा कि यहां पर इस तरह की पहल से क्या फायदा हो सकता है उन मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया। कश्यप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के दिग्गज नेता बिहार में बदलाव की पहल कर रहे हैं।
मंत्री ने दिया जरूरी पहल का आश्वासन
उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे जल्द यहां आकर इस य़ोजना के लिए जरूरी पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि डेहरी-डालमियानगर एक औद्योगिक नगरी बने इसके लिए वो लगातार सकारात्मक पहल करते रहेंगे। इससे पलायन पर रोकथाम लग सकती है और रोजगार के अवसर मिलने पर युवाओं के मेधा को यहां के विकास के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव, बियाड़ा के सीएमडी के अलावा कई जिलों के जनप्रतिनिधि और संगठन के लोग मौजूद थे।