डेहरी ऑन सोन। रोहतास एसपी के निर्देशानुसार अपराधिय़ों, शराब तस्करों के खिलाफ एक बार फिर अभियान चलाया गया। इस दौरान शनिवार को कुल 25 अपराधियों को जेल भेजा गया है। एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जिले से 6 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दो कुर्की का निष्पादन किया गया है। जिला पुलिस ने एक पीकअप, एक ट्रक, दो कार, 25 हजार रुपय से ज्यादा नगद, तीन मोबाइल, 111 लीटर देशी शराब, करीब 21 विदेशी शराब बरामद किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान जिले में कुल 252 वाहनों की जांच की गई। जिसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण 11 वाहनों से 10000 रुपए जुर्माना वसूला गया है। जबकि मास्क चेकिंग के दौरान दो लोगों से 100 रुपए जुर्माना लिया गया।
शराबबंदी के खिलाफ पुलिस का अभियान है जारी
रोहतास एसपी आशीष भारती के अनुसार, जिला पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इन मामलों में फरार चल रहे व्यवसाईयों और माफियाओं के खिलाफ समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को इस अभियान के दौरान 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतू कड़ी कार्रवाई कर रही है। एसपी ने कहा कि कोई भी जानकारी रोहतास पुलिस को देने पर नाम/पता गोपनीय रखा जायेगा और उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई जाएगी।