डिजीटल टीम, रांची। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस पर ऐसे दलों से हाथ मिलाने का आरोप लगाया। जो भारत को बांटने की सोच रखते हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस चुनावी जीत के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि उसी पार्टी ने असम में बदरुद्दनी अजमल, केरल में मुस्लिम लीग, पश्चिम बंगाल में इंडियन सेक्यूलर फ्रंट के साथ गठबंधन किया है। असम के मार्घेरीटी में एक चुनावी सभा के दौरान शाह ने कहा कि अजमल के हाशों में यह प्रदेश कतई सुरक्षित नहीं है। अब यहां के लोगों को ही तय करना है कि उनके हितों के लिए कौन सबसे ज्यादा सोच सकता है। शाह ने इस सभा के दौरान कांग्रेस पर अवैध धुसपैठिए के मुद्दे पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। शाह ने यह भी कहा कि बीजेपी कभी भी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है। शाह ने इस दौरान काजीरंगा और धार्मिक निकायों के स्वामिक्व वाली जमीन पर कब्जा करने वाले घूसबैठियों को प्रदेश से बाहर निकालने की बात भी कही।